कार्तिक स्नान के दौरान राधा कृष्ण के जयकारे से गूंजा चाकुलिया (Video)
कुछ भक्तों के साथ अन्य भक्तों ने कीर्तन भी किया। इसके साथ ही कीर्तन की धुन पर भक्त नाचते गाते नामोपाड़ा के रास मंदिर पहुंचे। जहां पूजा अर्चना करने के बाद भक्त पुराना बाजार बिरसा चौक होते हुए मिस्त्रीपाड़ा और कांकड़ीशोल तक भ्रमण किया।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले का घाटशिला अंतर्गत चाकुलिया शहर के पुराना बाजार में शनिवार को कार्तिक संक्रांति के अवसर पर कार्तिक स्नान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के नामोपाड़ा, मिस्त्रीपाड़ा, कांकड़ीशोल समेत अन्य क्षेत्र के भक्तों ने गंधरूपी नदी में कार्तिक स्नान किया इसके बाद राधा कृष्ण की मूर्ति के साथ सैकड़ो भक्तों ने नगर भ्रमण किया।
नगर भ्रमण के दौरान राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण किए कुछ भक्तों के साथ अन्य भक्तों ने कीर्तन भी किया। इसके साथ ही कीर्तन की धुन पर भक्त नाचते गाते नामोपाड़ा के रास मंदिर पहुंचे। जहां पूजा अर्चना करने के बाद भक्त पुराना बाजार बिरसा चौक होते हुए मिस्त्रीपाड़ा और कांकड़ीशोल तक भ्रमण किया। इस अवसर पर भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। मौके पर शंभू नाथ मलिक, नीलकंठ दास, चंद्र देव महतो, नयन दास,समीर दास समेत कई लोग मौजूद थे।