Spiritual: दिवाली के शुभ अवसर पर वास्तु अनुसार घर में कराएं कलर

दिवाली (Diwali) के शुभ अवसर पर अधिकतर लोग अपने घर की साफ सफाई करके दिवारों को नया रंग (colour) रूप प्रदान करते हैं। ऐसे में अगर आप भी घर में सुख समृद्धि चाहते हैं तो वास्तु अनुसार

author-image
Kalyani Mandal
New Update
diwali colour

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिवाली (Diwali) के शुभ अवसर पर अधिकतर लोग अपने घर की साफ सफाई करके दिवारों को नया रंग (colour) रूप प्रदान करते हैं। ऐसे में अगर आप भी घर में सुख समृद्धि चाहते हैं तो वास्तु अनुसार (according to Vaastu)  अपने घर में पेंट करवाएं। ऐसा करने से लक्ष्मी जी आकर्षित होती है और धन के भंडार भरते हैं।

सफेद, पीला, आसमानी, हल्का गुलाबी और हल्का आरेंज कलर घर में करवा सकते हैं। ये रंग माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। ऐसे में आप दिवाली पूजन में भी इन रंगों के वस्त्रों को धारण कर सकते हैं। मान्यता है ऐसा करने से वास्तुदोष दूर हो जाता है और  लक्ष्मी (Mata Lakshmi) मां की कृपा भी बनी रहती है।