Spiritual: शनि प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय

कल है शनि प्रदोष व्रत(Shani Pradosh Vrat) । इस दिन शिव शंकर (Lord Shiva) की विधि विधान से पूजा के बाद शिवलिंग में जलाभिषेक जरूर करें। जल के लोटे में थोड़े से काले तिल मिला लें।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sani pradosh.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कल है शनि प्रदोष व्रत(Shani Pradosh Vrat) । इस दिन शिव शंकर (Lord Shiva) की विधि विधान से पूजा के बाद शिवलिंग में जलाभिषेक जरूर करें। जल के लोटे में थोड़े से काले तिल मिला लें। इसके बाद शिव के पंचाक्षर ऊँ नमरू शिवाय मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग का अभिषेक (Abhishekam of Shivling) करें।  इस उपाय को करने से भगवान शिव की कृपा (Courtesy) बरसती हैं। साथ ही सभी दुख परेशानियों से भी छुटकारा मिल जाता हैं।

अगर आप शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से पीडि़त हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो शनि प्रदोष व्रत के दिन छाया दान जरूर करें। इसके लिए एक पात्र में सरसों का तेल भरकर उसमें एक रुपए का सिक्का डालें। इसके बाद अपना चेहरा देखकर किसी शनि मंदिर में इसे दान कर दें। माना जाता हैं कि इस उपाय को करने से कुंडली का शनि मजबूत होता हैं साथ ही साढ़ेसाती और ढैय्या से भी छुटकारा मिल जाता हैं।