Spiritual: महाशिवरात्रि पर करें ये खास उपाय

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर भगवान शिव के पंचाक्षर अनुलोम और विलोम मंत्रों का जाप जरूर करें। माना जाता है कि ऐसा करने से शिव प्रसन्न होते हैं और साथ ही लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होकर धन वर्षा करती है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mahashivaratri

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर भगवान शिव के पंचाक्षर अनुलोम और विलोम मंत्रों का जाप जरूर करें। माना जाता है कि ऐसा करने से शिव प्रसन्न होते हैं और साथ ही लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होकर धन वर्षा करती है। 

इस दिन अगर सवा लाख पंचाक्षरी मंत्र का जाप किया जाए तो धन आगमन के स्तोत्र बनते हैं। इसके अलावा महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद लाल वस्त्र धारण करके अगर भगवान शिव के समक्ष घी का दीपक जलाया जाए तो आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है।

नौकरी व कारोबार में तरक्की पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करें, साथ ही शिव जी को जल, दूध, दही, शहद, घी और चीनी अर्पित करें और इसके बाद ओम नम: शिवाय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें।