पवित्र गंगा नदी में डुबकी, 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ (Video)
शनिवार देर शाम से ही देश भर से श्रद्धालु स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचना शुरू कर दिया था। रविवार तड़के से ही मुख्य स्नान घाट पर स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था जो देर शाम तक चला।
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: गंगा दशहरा के पावन स्नान पर्व के मौके पर रविवार को हरिद्वार में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान पर्व के लिए हरिद्वार के गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी।
शनिवार देर शाम से ही देश भर से श्रद्धालु स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचना शुरू कर दिया था। रविवार तड़के से ही मुख्य स्नान घाट पर स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था जो देर शाम तक चला। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। पुलिस ने बताया कि गंगा दशहरा के मौके पर करीब 15 लाख 25 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई।