स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मासिक शिवरात्रि के दिन गेहूं, दाल और चावल का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन तामसिक चीजों का सेवन भी नहीं करना चाहिए। पंचामृत में तुलसी डालकर प्रयोग न करें इसे अच्छा नहीं माना जाता है। भगवान भोलेनाथ को भूलकर भी तिल अर्पित न करें ऐसा करने से शिव नाराज़ हो सकते हैं। मासिक शिवरात्रि के दिन शिव जी का अभिषेक गंगाजल से करने पर इसे अच्छा माना जाता है। ऐसा करने से शिव प्रसन्न होते हैं वही शिवलिंग की पूरी परिक्रमा भी नहीं करनी चाहिए। आज के दिन भूलकर भी किसी का अपमान न करें वरना पाप उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा आज के दिन शिव जी की पूजा के दौरान भगवान को खीर का भोग लगाएं।