- 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा ने ईद के मौके पर प्यारा वीडियो शेयर किया
- हर्षाली ने 'चांद नजर आया' गाने पर प्यारा वीडियो शेयर कर सबको ईद की मुबारवाद दी है
- हर्षाली मल्होत्रा के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी याद है? इस किरदार में हर्षाली मल्होत्रा हर किसी के मन में बस गई थीं।
/anm-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/harshali-malhotra.jpg)
हर्षाली मल्होत्रा अब सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अकसर अपने डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
/anm-hindi/media/post_attachments/5b172c5be0addd42eec46c6042fe08e571f0f077d8988fa1af737df003fec0f0.jpg)
अब उन्होंने ईद के मौके एक ऐसा प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।