स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पंचांग के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा 22 मई को देर रात 6 बजकर 47 मिनट पर आरंभ हो रही है और यानी 23 मई को संध्याकाल 7 बजकर 22 मिनट पर अगले दिन इसका समापन हो जाएगा। उदया तिथि के अनुसार 23 मई को ही बुद्ध पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया जाएगा। बुद्ध पूर्णिमा के शुभ दिन पर भक्त सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद भगवान बुद्ध का ध्यान कर उनकी विधिवत पूजा करें और चाहे तो उपवास भी रखें। माना जाता है कि इस विशेष दिन पर पूजा पाठ और व्रत करने से भक्तों का कल्याण होता है और जीवन के दुखों व परेशानियों का समाधान हो जाता है।