स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि का आरंभ 5 जून को संध्याकाल 7 बजकर 54 मिनट पर हो रहा है अगले दिन यानी की 6 जून को संध्याकाल 6 बजकर 7 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा। उदया तिथि के अनुसार शनि जयंती का त्योहार 6 जून को मनाया जाएगा। इस दिन शनिदेव की विधिवत पूजा की जाती है और दिनभर उपवास किया जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से शनि महाराज का आशीर्वाद मिलता है। जीवन के दुखों का समाधान हो जाता है और सुख में वृद्धि होती है।