स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल मेष संक्रांति का पर्व 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। मेष संक्रांति की तिथि पर पुण्य काल दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से शाम 6 बजकर 46 मिनट तक है। पुण्य काल शाम को 4 बजकर 38 मिनट से शाम 6 बजकर 46 मिनट तक रहेगा। इस दौरान दान पुण्य कर भगवान सूर्यदेव की कृपा प्राप्त की जा सकती है।
ज्योतिष अनुसार सूर्यदेव 13 अप्रैल को देर रात 9 बजकर 40 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्यदेव 27 अप्रैल को भरणी और 11 मई को कृतिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 14 मई को शाम 5 बजकर 33 मिनट पर मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इस तरह से 13 अप्रैल को मेष संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा।