स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 23 जुलाई को सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। इसके बाद तृतीया तिथि का आरंभ हो जाएगा। तृतीया तिथि 24 जुलाई को सुबह 7 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी।
तृतीया तिथि में मंगला गौरी का व्रत पूजन किया जाएगा। सावन माह का पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई को रखा जाएगा। इस साल सावन का आरंभ 22 जुलाई दिन सोमवार से होने जा रहा है इस दिन सावन सोमवार का पहला व्रत किया जाएगा।