वैशाख अमावस्या: आज इन राशियों के घर आएगी समृद्धि

कुम्भ राशि वालो को घटिया लोगों से फासला रखना सही रहेगा, क्योंकि उनके साथ निकटता हानि-परेशानी दे सकती है मन भी परेशान सा रहेगा।कर्क : किसी सरकारी काम को उसके टार्गेट तक ले जाने के लिए आपको भरपूर जोर लगाना पड़ेगा, वैसे आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे। 

author-image
Kanak Shaw
New Update
amavasya rashifal

मेष: व्यापार तथा कामकाज की दशा बेहतर, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं का सेवन परहेज के साथ करना ठीक रहेगा।

मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, सीमेंट, टिम्बर तथा कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

कर्क : किसी सरकारी काम को उसके टार्गेट तक ले जाने के लिए आपको भरपूर जोर लगाना पड़ेगा, वैसे आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे। 

सिंह : आम सितारा मजबूत जो आपको एक्टिव तथा व्यस्त रखेगा, मगर हल्की सोच तथा नेचर वाले लोगों की तरफ से परेशानी रहने का डर।

कन्या: सितारा सेहत के लिए ढीला, ध्यान रखें कि पांव फिसलने के कारण आपके कहीं चोट न लग जाए, वैसे अर्थ दशा पहले जैसी रहेगी।

तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ न कुछ खींचातनी तथा तनातनी रहने का डर।

वृश्चिक: दुश्मनों का उभरना-सिमटना जारी रह सकता है इसलिए उनसे निकटता न रखनी सही रहेगी, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।

धनु: संतान की तरफ से मन परेशान तथा डिस्टर्ब सा रहेगा, शायद वह आप की उम्मीद पर भी पूरा न उतरे, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

मकर: प्रॉपर्टी  के किसी काम के लिए आपके यत्न को आशानुरूप रिस्पांस न मिलेगा, वैसे आपको भागदौड़ खूब करनी पड़ सकती है।

कुम्भ: घटिया लोगों से फासला रखना सही रहेगा, क्योंकि उनके साथ निकटता हानि-परेशानी दे सकती है मन भी परेशान सा रहेगा।

मीन: कारोबारी कामों में अटैंटिव रहना सही रहेगा, ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमेंट न किसी के नीचे फंस जाए।