Surya Grahan 2023: कल लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम

कल यानी 14 अक्टूबर 2023 को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा। यह सूर्य ग्रहण शारदीय नवरात्रि के शुरू होने से एक दिन पहले को लगेगा। भारतीय समयानुसार ग्रहण रात 8:34 से मध्य रात्रि 2:25 तक रहेगा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
moon

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कल यानी 14 अक्टूबर 2023 को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा। यह सूर्य ग्रहण शारदीय नवरात्रि के शुरू होने से एक दिन पहले को लगेगा। भारतीय समयानुसार ग्रहण रात 8:34 से मध्य रात्रि 2:25 तक रहेगा।

भूलकर भी न करें ये काम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार का भोजन करना वर्जित होता है। इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य करना मना होता है। ऐसी मान्यता है कि जब सूर्य ग्रहण लगता है, तो उस दौरान सोना वर्जित होता है। इसके साथ ही इस समय भगवान की पूजा-पाठ भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। साथ ही इस दिन दौरान चाकू, कैंची, सुई, ब्लेड जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।