देखिये प्रभु श्री रामलला की आरती लाइव

भगवान श्री राम की फूलों की माला भी दिल्ली से मंगाई जाती है। रामलला की पहली आरती सुबह 6.30 बजे होती है, रामलला को जगाने से पूजन शुरू होता है। इसके बाद उन्हें लेप लगाने, स्नान करवाने से लेकर वस्त्र पहनाया जाता है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Watch live Aarti of Lord Shree Ram Lalla

Watch live Aarti of Lord Shree Ram Lalla

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अयोध्या में प्रभु श्री रामलला का श्रृंगार प्रतिदिन भव्य रूप में होता है। भगवान श्री राम की फूलों की माला भी दिल्ली से मंगाई जाती है। रामलला की पहली आरती सुबह 6.30 बजे होती है, रामलला को जगाने से पूजन शुरू होता है। इसके बाद उन्हें लेप लगाने, स्नान करवाने से लेकर वस्त्र पहनाया जाता है। 

दोपहर 12 बजे भोग आरती होती है और साढ़े सात बजे संध्या आरती होती है। इसके बाद रामलला को 8.30 बजे शयन करवाया जाता है। रामलला के दर्शन 7.30 बजे तक ही किए जा सकते हैं। शनिवार माघ माह, कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि विक्रम संवत् 2081 (25 जनवरी, शनिवार ) को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम में ब्रह्मांड नायक श्री रामलला सरकार की शुभ अलौकिक श्रृंगार हुआ। एएनएम न्यूज़ पर आप देखिये प्रभु श्री रामलला की आरती लाइव।