स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से हो चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं इस बार चैत्र नवरात्रि की अष्टमी कब मनाई जाएगी और कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त क्या रहने वाला है। उदया तिथि के चलते दुर्गा अष्टमी 16 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन कई लोग कन्या पूजन भी करते हैं। दुर्गा नवमी पर सुबह 6 बजकर 27 से लेकर सुबह 7 बजकर 71 मिनट तक कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त रहेगा।