Char Dham Yatra: क्यों जरुरी है चार धाम यात्रा?

सनातन धर्म में चार धाम यात्रा का विशेष महत्त्व है। चारों धाम देश की चारों दिशाओं में स्थित है, उत्तर में बद्रीनाथ, दक्षिण में रामेश्वरम, पूर्व में पुरी और पश्चिम में द्वारकाधीश स्थित है।

author-image
Kanak Shaw
New Update
char dham

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सनातन धर्म में चार धाम यात्रा का विशेष महत्त्व है। चारों धाम देश की चारों दिशाओं में स्थित है, उत्तर में बद्रीनाथ, दक्षिण में रामेश्वरम, पूर्व में पुरी और पश्चिम में द्वारकाधीश स्थित है।

          क्यों की जाती है चार धाम यात्रा?


मान्यताओं के अनुसार चार धाम की यात्रा करने से इंसान जन्म और मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है। जो लोग इस यात्रा को श्रद्घापूर्वक करते हैं, उनके पाप धुल जाते हैं। इसके अलावा चार धाम की यात्रा उसके जीवन में अनेकों सुख लाती है। उसे तन एवं मन दोनों रूप से शांति प्रदान करती है। कहा जाता है कि इन स्‍थानों पर स्‍वयं ईश्‍वर वास करते हैं। अगर आप भी स्‍वयं ईश्‍वर की अनुभूति का अहसास करना चाहते हैं तो आपको चारधाम की यात्रा अवश्‍य करनी चाहिए। चार धाम की यात्रा से हर श्रद्धालु का मन आस्‍था से भर जाता है।