Cricket : ड्वेन ब्रावो का 106 मीटर का तूफानी छक्का

भले ही वह टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन उन्होंने अपनी बैटिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान उन्होंने 106 मीटर का एक तूफानी छक्का भी लगाया

author-image
Kalyani Mandal
New Update
brabho

106 meter stormy six

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मेजर क्रिकेट(cricket) लीग में वेस्टइंडीज के स्टार आलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) कमाल की बैटिंग कर रहे हैं। 17 जुलाई को खेले गए लीग (sports) के पांचवे मुकाबले में उन्होंने 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम टेक्सास सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला पाए। भले ही वह टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन उन्होंने अपनी बैटिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान उन्होंने 106 मीटर का एक तूफानी छक्का भी लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/MLCricket/status/1680730239909986304?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1680730239909986304%7Ctwgr%5E822c84a3d78bff5c664ff7730aa4ae535ba08c35%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Fmlc-2023-106-meters-super-six-by-dwayne-bravo-bowler-anrich-nortje-shocked-brmp%2F277286%2F