एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शिवपुर के मिनी स्टेडियम में पैरा व्हील चेयर क्रिकेट में संभव टीम ने बाजी मारी। शेल्टर ट्रस्ट की ओर से एक दिवसीय पैरा व्हीलचेयर क्रिकेट मैच शनिवार को शिवपुर के मिनी स्टेडियम में खेला गया।
टीम को जीत दिलाने में नेशनल प्लेयर हुबलाल की अहम भूमिका रही। जानकारी के मुताबिक अंतर जनपदीय पैरा व्हीलचेयर क्रिकेट में राष्ट्रीय खिलाड़ी हुबलाल ने 21 बॉल पर 9 चौके, एक छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेलकर संभव पैरा व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को जीत दिलाई।