उम्र तो बस एक नंबर है...इन्होने कर दिया साबित (Video)

अधिकांश लोग 60 की उम्र के इस पड़ाव पर आराम फरमाना पसंद करते हैं और बीमारियों की चपेट में आ जाते है। उम्र और ढलती सेहत को लेकर अक्सर परेशान रहते हैं लेकिन राजस्थान के जयपुर के इस ‘उम्रदराज युवा’ की बात ही कुछ और ही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jm zen ksn

Sensei Bhagirath Singh Rathore (Yon-Dan)

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: ज़िन्दगी ज़िंदादिली का नाम है, मुर्दादिल क्या ख़ाक जिया करते है, इस कहावत को साबित कर रहे है सेंसई भागीरथ सिंह राठौड़। अधिकांश लोग 60 की उम्र के इस पड़ाव पर आराम फरमाना पसंद करते हैं और बीमारियों की चपेट में आ जाते है। उम्र और ढलती सेहत को लेकर अक्सर परेशान रहते हैं लेकिन राजस्थान के जयपुर के इस ‘उम्रदराज युवा’ की बात ही कुछ और ही है। 71 साल की उम्र में भी वे  ज़ेन-क्योकुशिन सीखा रहे। इस उम्र में भी फिट रहने वाले सेंसई भागीरथ सिंह राठौड़ (योन-डान) ने अपने कहानी  एएनएम न्यूज़ को खुद सुनाई।