Women's Emerging Asia Cup 2023 : भारतीय महिला गेंदबाज की गजब की गेंदबाजी

भारतीय महिला गेंदबाज श्रेयंका पाटील ने गजब की गेंदबाजी की और हांगकांग के बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया। श्रेयंका का भारत ए महिला टीम के लिए यह डेब्यू मैच था और श्रेयंका ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में केवल 3 रन देकर 5 विकेट लिए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
shreyanka patil 5 wicket

Amazing bowling

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : हांगकांग (Hong Kong) के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में Women's Emerging Asia Cup 2023 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून से हो गई है। वहीं, टीम इंडिया (India) ने अपना पहला मैच 13 जून को खेला। भारत का पहला मैच हांगकांग ए के खिलाफ था, जिसे टीम इंडिया  ने बड़ी आसानी से जीत लिया। इस मैच में भारतीय महिला गेंदबाज श्रेयंका पाटील (shreyanka patil) जीत की हीरो रहीं। भारतीय महिला गेंदबाज श्रेयंका पाटील ने गजब की गेंदबाजी की और हांगकांग के बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया। श्रेयंका का भारत ए महिला टीम के लिए यह डेब्यू मैच था और श्रेयंका ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में केवल 3 रन देकर 5 विकेट लिए।