Coach of Team India : रेफरी का विवादित फैसला भी हमें जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाएगा

इगोर स्टिमक ने सोशल मीडिया पर टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए लिखा कि ऐसा भी दिन आएगा जब रेफरी का विवादित फैसला भी हमें जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाएगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
team India 0909

Indian Football Team

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : सुनील छेत्री के बिना खेल रही भारतीय टीम (Team India) ने विवादास्पद पेनल्टी पर एक गोल गंवाया। भारतीय टीम अपने से ऊंची रैंकिंग वाले इराक (Iraq ) को हराने में नाकाम रही और साथ ही टीम को (Football Game) पेनल्टी शूटआउट में हार झेलनी पड़ी। इगोर स्टिमक ने सोशल मीडिया पर टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए लिखा कि ऐसा भी दिन आएगा जब रेफरी का विवादित फैसला भी हमें जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाएगा। इगोर स्टिमक ने लिखा, ‘हमारे खिलाड़ियों ने आज रात मैदान पर अपना सबकुछ झोक दिया और मुझे उन पर बहुत गर्व है। किसी ने आज उन्हें जीत से वंचित करने का फैसला किया था, लेकिन वह समय जल्द ही आएगा जब रेफरी भी हमारी टीम को मैच जीतने से नहीं रोक पाएगा।’ भारत का सामना अब कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में लेबनान (Lebanon) से होगा।