एशियाई इतिहास में पहली बार, 'Hall Of Fame' में 2 भारतीय

इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस दिन 28 देशों के 267 दिग्गजों को सम्मानित किया गया। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
2 sports

Leander Paes And Vijay Amritraj

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और विजय अमृतराज को ‘टेनिस हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया। यह दोनों इस लिस्ट में जगह पाने वाले एशिया के पहले दो खिलाड़ी बन गए हैं। पेस के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि अटलांटा ओलंपिक 1996 में ब्रॉन्ज मेडल जीतना रहा है।

fvrthyuj

इंटरनेशनल टेनिस ‘हॉल ऑफ फेम’ द्वारा जारी बयान के मुताबिक लिएंडर पेस को 'प्लेयर कैटगरी' में शामिल किया गया, जबकि विजय अमृतराज और इवांस को ‘कंट्रिब्यूटर्स कैटगरी’ में जगह दी गई है। इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस दिन 28 देशों के 267 दिग्गजों को सम्मानित किया गया।