Asia Cup 2023: आज होगी इंडिया और पाकिस्तान आमने सामने

देखा जाए तो 1984 से लेकर 2018 तक एशिया कप के वनडे फॉर्मट में भारत और पाकिस्तान आपस में 13 मुकाबला खेल चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान को 7 बार पटखनी दे चुकी है। वहीं 5 बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
asia cup990

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में जिस मुकाबले का सभी को इंतजार है, उसके शुरू होने में अब बस कुछ घंटे शेष रह गए हैं। यह महा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (india vs Pakistan) के बीच शनिवार को खेला जाना है। दो पड़ोसी मुल्कों के बीच होने वाला यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें कुल 16 बार आपस में भिड़ चुकी हैं। इन 16 मुकाबलों में से एक मौके परनतीजा नहीं निकल पाया था। बाकी के 15 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। देखा जाए तो 1984 से लेकर 2018 तक एशिया कप के वनडे फॉर्मट में भारत और पाकिस्तान आपस में 13 मुकाबला खेल चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम (team india) पाकिस्तान को 7 बार पटखनी दे चुकी है। वहीं 5 बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा।