राइजिंग स्टार क्लब ने जीता बथानबाड़ी प्रीमियम लीग (Video)
सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देंदुआ पंचायत के बथानबाड़ी गाँव में शुक्रवार को आयोजित चार दिवसीय बथानबाड़ी प्रीमियर लीग सीजन-1 का फाइनल मुकाबला राइजिंग स्टार क्लब बथानबाड़ी एवं अन्स्पाइटर क्लब धनुडीह के बीच खेला गया।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देंदुआ पंचायत के बथानबाड़ी गाँव में शुक्रवार को आयोजित चार दिवसीय बथानबाड़ी प्रीमियर लीग सीजन-1 का फाइनल मुकाबला राइजिंग स्टार क्लब बथानबाड़ी एवं अन्स्पाइटर क्लब धनुडीह के बीच खेला गया। जहाँ राइजिंग स्टार क्लब ने अन्स्पाइटर क्लब को पराजित कर कप पर कब्ज़ा कर लिया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह एवं आईएनटीटीयूसी प्रखंड अध्यक्ष मनोज तिवारी के हाथों विजेता टीम को विनर कप एवं 15 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया, वही रनर टीम को कप एवं 10 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया।
लीग के आयोजको ने बताया कि बीते दिसंबर माह से बथानबाड़ी प्रीमियर लीग प्रथम सीजन के आयोजन किया गया था, जिसमें सालानपुर ब्लॉक के चार पंचायत के अलग अलग आठ टीमों ने भाग लिया था। आज बीपीएल का फाइनल मुकाबला में राइजिंग स्टार क्लब ने बाज़ी जीता। इसके अलावा खेल के दौरान मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर देंदुआ पंचायत प्रधान शुप्रकाश माज़ी, रंजन दत्ता, सिमुला मरांडी, साबोंति घोष समेत अन्य उपस्थित थे।