WTC Final में शार्दुल ठाकुर ने रचा इतिहास

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 469 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत की टीम पहली पारी तीसरे दिन 269 रनों पर ढेर हो गई।

author-image
Kanak Shaw
New Update
shardul thakur

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 469 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत की टीम पहली पारी तीसरे दिन 269 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली जबकि शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। इस तरह शार्दुल ने अर्धशतक की बदौलत टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान बना दिया। इसके साथ ही  शार्दुल टेस्ट इतिहास में नंबर 8 या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विदेशी धरती पर तीन 50+ स्कोर बनाने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।