एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आज से भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत हो रही है। इसके साथ गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद यह टीम इंडिया की पहली सीरीज है, यानि ही गंभीर युग की भी शुरुआत हो रही है। नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज पल्लेकल में खेल रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 213 रन बनाए। भारत ने श्रीलंका के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को नौवें ओवर में 84 के स्कोर पर पहला झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने कुसल मेंडिस को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। कुसल 27 गेंद में सात चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। नौ ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 91 रन है।