Davis Cup : भारत के यह दिग्गज खिलाड़ी अपने सुनहरे करियर को कह देगा अलविदा

मैं साल 2002 से टीम के साथ हूं, चाहता था कि यह मैच बेंगलुरु में हो और मैंने भारतीय खिलाड़ियों से भी इस बारे में बात की। वे सभी बेंगलुरु (Bangalore) में खेलने को लेकर खुश थे। अब फेडरेशन को देखना है कि वे बेंगलुरु में मुकाबला कराना चाहते हैं या नहीं।’

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Rohan Bopanna last match

goodbye

 एएनएम न्यूज, ब्यूरो : सितंबर में भारत का एक दिग्गज खिलाड़ी अपने सुनहरे करियर को अलविदा कह देगा। भारत के टॉप डबल्स प्लेयर रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने बुधवार को कहा कि वह सितंबर में अपने डेविस कप करियर पर विराम लगा देंगे। रोहन बोपन्ना की एक ख्वाहिश हालांकि अधूरी रह जाएगी। रोहन अपने राज्य कर्नाटक में विदाई मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि इस मैच की मेजबानी उत्तर प्रदेश को पहले ही दे चुका है। सूत्रों के मुतबिक लंदन में मौजूद रोहन बोपन्ना ने कहा है, ‘मैं सितंबर में अपना आखिरी डेविस कप (Davis Cup)मैच खेलने की सोच रहा हूं। मैं साल 2002 से टीम के साथ हूं, चाहता था कि यह मैच बेंगलुरु में हो और मैंने भारतीय खिलाड़ियों से भी इस बारे में बात की। वे सभी बेंगलुरु (Bangalore) में खेलने को लेकर खुश थे। अब फेडरेशन को देखना है कि वे बेंगलुरु में मुकाबला कराना चाहते हैं या नहीं।’