New Update
/anm-hindi/media/media_files/TdsKgHMrIAPNxOO9fkIl.jpg)
Team India worried
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : भारतीय ((IND) क्रिकेट टीम अगले महीने वेस्टइंडीज (WI) का दौरा करेगी। इस दौरे की शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी। लेकिन इस सीरीज से पहले ही भारतीय टीम के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। बात है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों चोट के कारण जूझ रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल के अंत में एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे और मैच के लिए अभी पूरी तरह फिट नहीं है। इसी के कारण विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर टीम इंडिया टेस्ट (Cricket)में परेशान है।