Cricket : क्या खत्म हो जाएंगे इस खिलाड़ी का करियर

सरफराज को नहीं चुने जाने पर फैंस ने भी नाराजगी जाहिर की और इतना ही नहीं, ऐसा तक कहा जाने लगा कि बिना इंटरनेशनल डेब्यू के ही सरफराज का करियर ना खत्म हो जाए। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Not Selected by BCCI

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम चुनी है और इसकी कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ही दी गई है।

 इस बीच एक धुरंधर खिलाड़ी के साथ सेलेक्टर्स ने जैसे नाइंसाफी कर डाली और उसे किसी भी सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। चयनकर्ताओं ने यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ सरीखे युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया, इस बीच एक खिलाड़ी इंतजार ही करता रह गया जिसे चयनकर्ताओं ने पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को एक बार फिर से भारतीय चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 79 के बेहतरीन औसत से रन बना रहे सरफराज किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं बना पाए। सरफराज को नहीं चुने जाने पर फैंस ने भी नाराजगी जाहिर की और इतना ही नहीं, ऐसा तक कहा जाने लगा कि बिना इंटरनेशनल डेब्यू के ही सरफराज का करियर ना खत्म हो जाए।