SAFF Championship : नौवें खिताब की राह में भारत, क्या कर पाएगा कमाल ?

बेंगलुरु (Bengaluru) के कांतिरवा स्टेडियम में आज खेले जाने वाले फाइनल में भारतीय टीम के साथ घरेलू दर्शकों का जबरदस्त समर्थन होगा। यही नहीं सकारात्मक पक्ष यह भी है कि टीम को डिफेंडर संदेश झींगन का साथ मिलेगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
will india be able to win

SAFF Championship

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: SAFF Championship फुटबॉल के फाइनल में गत विजेता भारत (India) के नौवें खिताब की राह में मजबूत कुवैत (Kuwait) होगा। बेंगलुरु (Bengaluru) के कांतिरवा स्टेडियम में आज खेले जाने वाले फाइनल में भारतीय टीम के साथ घरेलू दर्शकों का जबरदस्त समर्थन होगा। यही नहीं सकारात्मक पक्ष यह भी है कि टीम को डिफेंडर संदेश झींगन का साथ मिलेगा। वह लेबनान के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में दो यलो कार्ड दिखाए जाने के चलते नहीं खेले थे। भारतीय टीम की निर्भरता एक बार फिर अब तक टूर्नामेंट (Football) में पांच गोल करने वाले कप्तान सुनील छेत्री पर होगी।