क्या सच में पाकिस्तान को मिलेगा यह लक्ष्य?

डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 20 ओवरों में 181 रन, 21 ओवर में 187 रन, 22 ओवर में 194 रन, 23 ओवर में 200 रन और 24 ओवर में 206 रन का लक्ष्य मिलेगा।

author-image
Sneha Singh
New Update
goal

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अगर आज मैच बिल्कुल भी नहीं हो पाता है तो कल रिजर्व डे (reserve day) पर यहीं से मैच की शुरुआत होगी। अगर आज डकवर्थ लुईस नियम (Duckworth-Lewis rule) आता है और भारतीय टीम (Indian team) दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर पाती है तो पाकिस्तान (Pakistan) को लक्ष्य दिया जाएगा। डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 20 ओवरों में 181 रन, 21 ओवर में 187 रन, 22 ओवर में 194 रन, 23 ओवर में 200 रन और 24 ओवर में 206 रन का लक्ष्य मिलेगा।