एएनएम न्यूज, ब्यूरो : भारत (India) की स्टार पहलवान (wrestler) साक्षी मलिक ने साफ कर दिया है कि वे एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगी जब केंद्र सरकार (Central government) उनके मुद्दों का समाधान करेगी, अन्यथा नहीं। उसने सरकार से कहा कि "आप उस मानसिक पीड़ा को नहीं समझते हैं जिससे वे हर दिन गुजरते हैं।" महिला पहलवानों का आरोप है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सरन सिंह पिछले कुछ सालों से उनका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं। हालांकि, जब केंद्र ने कोई जवाब नहीं दिया, तो वे चिंतित हो गए। आंदोलन के बाद केंद्र ने बृजभूषण पर 15 जून तक जांच पूरी करने का वादा किया था और इसके साथ ही पहलवानों ने अस्थायी रूप से अपना आंदोलन बंद कर दिया।