Virat Kohli : क्या आज के मैच में विराट ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन पाएंगे?

ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे और विश्व के पांचवें बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (भारत), कुमार संगकारा (श्रीलंका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) वनडे में 13 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
virat khl 1109

Virat Kohli

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: रविवार को भारत और पाकिस्तान (India-pakistan) के बीच सुपर फोर का मैच बारिश से बाधित रहा है और खेल पूरा नहीं हो सका। भारतीय पारी के 24.1 ओवर के बाद बारिश ने खलल डाला और मैच को रिजर्व डे में (reserve day) पूरा करने का निर्णय लिया गया। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक 278 वनडे की 267 पारियों में 12910 रन बनाए हैं। वह 13 हजार रन के आंकड़े से बस 90 रन दूर हैं। फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि विराट को बल्लेबाजी मिले तो वह शतक लगाएं और 13 हजार रन के आंकड़े को छूएं। ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे और विश्व के पांचवें बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (भारत), कुमार संगकारा (श्रीलंका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) वनडे में 13 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।