WTC Final के लिए Playing 11 में इन खिलाडियों को किया गया शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से  11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा।

author-image
Kanak Shaw
New Update
wtc final1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से  11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा। भारत अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के खिताब को जीत लेता है, तो वह साल 2013 के बाद पहली ICC ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगा। रोहित शर्मा की कप्तानी का भी ये असली टेस्ट होगा। कप्तान रोहित शर्मा ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारेंगे।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की टीम: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)।