स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के पहले हिंसा की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है।पंचायत चुनाव के चार दिन पहले बंगाल एसटीएफ ने एक हथियार तस्कर को अरेस्ट किया है। राज्य के उत्तर दिनाजपुर के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ बंगाल एसटीएफ के जवानों ने हथियार तस्कर को दबोच लिया है। चुनाव के पहले बंगाल एसटीएफ की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल STF ने हथियार तस्कर से 10 राउंड कारतूस के साथ 5 पीस 7 एमएम पिस्तौल बरामद किया है। इसके साथ ही 3 पीस सिंगल शॉट पाइप गन जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद आलम बताया गया है।