ममता को वोट देने पैदल ही जायेंगे 112 साल के बुजुर्ग

ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) 'घर की लड़की' के लिए वोट (vote) देना चाहते है लेकिन फिलहाल सर्दी के कारण वह बिस्तर पर लेते हैं। हालाँकि, 112 साल के साहा हर हाल में मतदान करने कि इच्छा जताई है। हालांकि वोटर कार्ड (voter card) के मुताबिक उम्र 104 साल है।

author-image
Sneha Singh
New Update
112 yearsold

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: लगभग एक सदी पार कर चुके हैं यह बुज़ुर्ग। जिले के सबसे बुजुर्ग मतदाता (oldest voter) हराधन साह पैदल ही पंचायत चुनाव (panchayat elections) में भाग लेने जायेंगे। पश्चिम बर्धमान के मलंदीघी, कांकसा निवासी 112 वर्षीय हराधन साहा, आज भी अपने कमजोर पैरों पर नियमित रूप से बाहर जाना नहीं भूलते थे। ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) 'घर की लड़की' के लिए वोट (vote) देना चाहते है लेकिन फिलहाल सर्दी के कारण वह बिस्तर पर लेते हैं। हालाँकि, 112 साल के साहा हर हाल में मतदान करने कि इच्छा जताई है। हालांकि वोटर कार्ड (voter card) के मुताबिक उम्र 104 साल है।