स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रविवार को ज़ पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नादिया (Nadia) जिले में एक एसयूवी और बस की आमने-सामने की टक्कर (accident) में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया दुर्घटना दोपहर करीब 12.15 बजे शांतिपुर पुलिस (Shantipur police) थाना क्षेत्र में फुलिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर हुई। पुलिस (police) ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग उत्तर 24 परगना के बेलघरिया से मायापुर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।