एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : राज्य की 5 लाख और महिलाओं को लक्ष्मी भंडार का पैसा मिलने जा रहा है। दिसंबर से सभी को यह पैसा मिलेगा। शुक्रवार को विधानसभा में खुद राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा ने इसकी घोषणा की। पाथर प्रतिमारा के तृणमूल विधायक समीर जाना के लक्ष्मी भंडार से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने विस्तार से यह जानकारी दी। मंत्री ने यह भी बताया कि इस साल जून तक राज्य में कितनी महिलाओं को लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ मिला है और इस लाभ को देने के लिए राज्य सरकार ने कितना खर्च किया है।