मुर्शिदाबाद : बंगाल पुलिस नहीं, वे BSF की सुरक्षा चाहते हैं, वीडियो देखकर आप हो जाएंगे दंग

मुर्शिदाबाद के धूलियान के बेटबोना गांव से एक वीडियो पोस्ट किया। ये विडियो ग्रामीण ने खुद अपने मोबाइल से  बनाया है। वो बताते हैं कि आसपास के गांवों के मियां लोग हैं। वे हमारे पशु, बकरियां और

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
mursidabad

mursidabad

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़:  मुर्शिदाबाद के धूलियान के बेटबोना गांव से एक वीडियो पोस्ट किया। ये विडियो ग्रामीण ने खुद अपने मोबाइल से  बनाया है। वो बताते हैं कि आसपास के गांवों के मियां लोग हैं।

वे हमारे पशु, बकरियां और मुर्गियां लूट कर ले गए। महिलाओं के जेवर, घर में रखे रुपए लूट लिया। जो नहीं ले जा सके, उन्हें पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। गांव वालों ने खुद बताया कि कोई बाहर से नहीं आया था। सब आसपास के ही लोग थे। हां, उनके बीच कुछ अनजाने चेहरे भी थे। स्थानीय लोगों को वो पहचानने को तैयार हैं, अगर पुलिस सुरक्षा दे तब? बंगाल पुलिस नहीं, वे BSF की सुरक्षा चाहते हैं।