सोने की दुकान में फटा गैस सिलेंडर, 35 लोग घायल

आबादी वाले इलाके में सोने की दुकान में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर के फटने से बच्चों समेत करीब 35 लोग घायल हो गए। घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के दलखेला थाना अंतर्गत खबरगाछी बाजार की है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Gas cylinder

स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : आबादी वाले इलाके में सोने की दुकान में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर के फटने से बच्चों समेत करीब 35 लोग घायल हो गए। घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के दलखेला थाना अंतर्गत खबरगाछी बाजार की है।

सूत्रों के मुताबिक शाम को रोजाना की तरह बाजार में काफी भीड़ थी। भीड़ भरे बाजार में अचानक हादसा हो गया। सिलेंडर फटने के साथ ही आग भी लग गई। जलते सिलेंडर से चिंगारी निकलती है। तेज आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा।

खबर पाकर जिला परिषद सदस्य अब्दुर रहीम भी शामिल हो गये। उन्होंने कहा कि घायलों को तुरंत करणदिघी ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। कई लोगों को गंभीर हालत में रायगंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है। करणदिघी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष सिन्हा मौके पर आये। दूसरी ओर, खबर पाकर महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष चैताली घोष साह रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने इस घटना में घायलों को देखकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली।