चार साल बाद भुइयां गांव में आई बिजली

करीब एक माह पहले सालानपुर पंचायत के भुईयां पारा गांव में दिदिर सुरक्षा कवच कार्यक्रम के दौरान विधायक बिधान उपाध्याय पहुँचे थे, जहाँ ग्रामीणों ने बिजली कनेक्शन की मांग की थी। श्री उपाध्याय ने अश्वशन दिया था, जल्द गाँव मे बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा।

author-image
Sneha Singh
New Update
widhayak

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय की पहल से प्रखंड के सालानपुर पंचायत अंतर्गत भुइयां पारा में शनिवार चार साल बाद ग्रामीणों को बिजली सेवा मिला है। बता दे कि करीब एक माह पहले सालानपुर पंचायत के भुईयां पारा गांव में दिदिर सुरक्षा कवच कार्यक्रम के दौरान विधायक बिधान उपाध्याय पहुँचे थे, जहाँ ग्रामीणों ने बिजली कनेक्शन की मांग की थी। श्री उपाध्याय ने अश्वशन दिया था, जल्द गाँव मे बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा। इस मामले को लेकर विधायक ने राज्य बिधुत विभाग से बात कर इलाके में बिजली कनेक्शन देने की बात कही। राज्य विधुत विभाग के द्वारा करीब 150 घरों के लिए 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिसका उद्धघाटन श्री उपाध्याय ने नारियल तोड़ कर एंव फीता काट कर किया। उन्होंने ने स्वयं गांव में बिजली सेवा को सुचारू किया। इस मौके पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह और तृणमूल नेता फुचु बाउरी सहित कई अन्य मौजूद रहे।