हमें लक्ष्मी भंडार नहीं, मुख्यमंत्री का इस्तीफा चाहिए

शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने मुर्शिदाबाद में हिंसा से विस्थापित लोगों के साथ मालदा में राहत शिविर का दौरा किया और शनिवार को वे मुर्शिदाबाद के धुलियान और बेतबोना गए। उन्होंने वहां स्थानीय निवासियों से बात की। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
resignation of the CM

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने मुर्शिदाबाद में हिंसा से विस्थापित लोगों के साथ मालदा में राहत शिविर का दौरा किया और शनिवार को वे मुर्शिदाबाद के धुलियान और बेतबोना गए। उन्होंने वहां स्थानीय निवासियों से बात की। 

जानकारी के मुताबिक उन्होंने स्थानीय निवासियों के घरों को देखा जो जलकर राख हो गए थे। स्थानीय निवासी राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रतिनिधिमंडल के सामने रो पड़े और कहने लगे कि, वे लक्ष्मी भंडार नहीं बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा चाहते हैं। मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त धुलियान के जाफराबाद के निवासियों ने राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रतिनिधियों के सामने अपना गुस्सा निकाला।