Mamta Ki Kundali : क्या ममता बनर्जी बन पाएंगी देश की प्रधानमंत्री?

हाल ही में ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि वह जनता के समर्थन के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई ममता बनर्जी देश की अगली प्रधानमंत्री हो सकती हैं?

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
MAMATA BANERJEE

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हाल ही में ममता बनर्जी (mamta banerjee) ने ऐलान किया कि वह जनता के समर्थन के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी। ममता बनर्जी ने ये फैसला बंगाल उपचुनाव (by-election) में मिली हार और पूर्वोत्तर राज्यों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई ममता बनर्जी देश की अगली प्रधानमंत्री हो सकती हैं?

जहां तक बात पीएम (PM Modi) के पद की है वो इनकी कुंडली (mamta banerjee kundali) को देखकर थोड़ा मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। उसके दो कारण है, पहला सत्ता कारक सूर्य का ग्रहण योग में विराजमान होकर शनि से दृष्ट होना और दूसरा सप्तम में विराजमान शनि पर केतु की दृष्टि होना ! ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सहयोगियों को बनाए रखने के लिए इन्हे काफी समझौते करने होंगे लेकिन उच्च का चंद्र ऐसा होने नहीं देगा। चौथे भाव में विराजमान उच्च का गुरु और दूसरे भाव में विराजमान उच्च का चंद्र इन्हे राज्य में विजयी करेगा लेकिन दिल्ली ममता बनर्जी के लिए फिलहाल दूर है।