New Update
/anm-hindi/media/media_files/t2eDOH2jpFYRc6q9F0MW.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्र व डीवीसी की भूमिका पर सीएम ममता बनर्जी नाराज चल रही हैं। इसी बीच डीवीसी व डीवीआरआरसी से दो प्रतिनिधी वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। बंगाल के विद्युत विभाग के सचिव शांतनु बसु ने डीवीसी बोर्ड से व सिंचाई व जलपथ विभाग के राज्य प्रतिनिधि एवं चीफ इंजीनियर ने डीवीआरआरसी (दामोदर घाटी जलाशय विनियमन समिति) से इस्तीफा दे दिया है।