एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान हुआ है। रेल मंत्री में हादसे में घायल होने वाले लोगों के लिए 50-50 हजार मुआवजे का ऐलान किया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/6c2947fcf0a6869205af21cda2af7721998b4befb7f8b266ceefb2e21795ff41.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
मृतकों के लिए 10 लाख की सहायता राशि की घोषणा की गई। गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख का मुवावजा दिया जाएगा। वहीं हादसास्थल पर जानकर हालातों का जायजा भी लिया।
/anm-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/image_editor_output_image129785586-1718600162399-780x470.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी ने भी हादसे पर शोक जताते हुए जांच के आदेश दिए।
/anm-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/pm-modi-4.jpeg)