टोनी आलम, एएनएम न्यूज: राजू झा की हत्या मामले में दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित कोयला माफिया नारायण खडका के कार्यालय में छापा मारा गया। राजू झा हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम ने मौके पर पहुंच कर कारवाही की। नारायण खडका के दफ्तर के आसपास पुलिस की करीब 10 गाडिय़ां में पहुंची। कार्यालय में कोई नहीं था, इसलिए जांचकर्ताओं ने कार्यालय के सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया। गौरतलब हो कि शक्तिगढ़ में राजू झा की हत्या के 19 दिन बाद पुलिस ने हत्या के मामले में बुधवार नारायण खडका के ड्राइवर अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया था।