West Bengal: मर्डर केस में बड़ा खुलासा, मानव मांस के टुकड़ों का होगा डीएनए टेस्ट

बंगाल सीआईडी और बांग्लादेश जासूस विभाग की टीम को संजीबा गार्डन में अमानतुल्लाह के उस फ्लैट के सेप्टिक टैंक में मानव मांस और बाल मिले हैं। फिलहाल मांस के टुकड़ों को फोरेंसिक और डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
murder case

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में इलाज करवाने आए बांग्लादेशी सासंद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता के एक फ्लैट में हत्या कर दी गई। अब इस मर्डर केस में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। बंगाल सीआईडी और बांग्लादेश जासूस विभाग की टीम को संजीबा गार्डन में अमानतुल्लाह के उस फ्लैट के सेप्टिक टैंक में मानव मांस और बाल मिले हैं। फिलहाल मांस के टुकड़ों को फोरेंसिक और डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है।