एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल कुल्टी थाना बराकर पुलिस ने देर रात झारखंड बंगाल सीमा पर स्थित बराकर नाका से एक कुख्यात साइबर अपराधी को पकड़ा। तलाशी लिए जाने पर इस साइबर अपराधी के पास से करीब चार लाख पैतीश हजार नगद, कई एटीएम कार्ड बरामद किया। सूत्रों की माने तो यह अपराधी एक बड़ी गिरोह का सदस्य है जिनके तार कई राज्यों में फैले हुए है। यह अपराधी धनबाद के निरसा का रहनेवाला है। पुलिस शुक्रवार इस साइबर अपराधी को अदालत में पेस कर 14 दिनों की रिमांड की मांग करेगी। अब देखना होगा कि क्या पुलिस मुश्किल से हाँथ लगे इस साइबर अपराधी के जरिए इसके आकाओं तक पहुंच पाती है की नही?