आसनसोल के बीजेपी कार्यालय में मनाया गया स्थापना दिवस
6 अप्रैल, 1980 को अपनी स्थापना के बाद से बीजेपी ने दुनिया में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभर कर एक लंबा सफर तय किया है। हालांकि भाजपा की वैचारिक उत्पत्ति 1951 में देखी जा सकती है है।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज अपना 43वां स्थापना दिवस मना रही है। पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। स्थापना दिवस के मौके पर आज आसनसोल महावीर स्थान के बगल में बीजेपी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। यहां पर पश्चिम बंगाल ओबीसी मोर्चा के बीजेपी प्रवक्ता शंकर चौधरी, सचिव विनोद महतो, पूर्व पार्षद भिगू ठाकुर, सुदीप चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने झंडा तोलन कर एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया गया एवं कहा कि घर घर जाकर हम लोग मोदी सरकार की जन कल्याण योजनाओं के बारे में अभियान चलाएंगे। इस दौरान उन्होंने जमकर पश्चिम बंगाल में चल रहे और अराजकता को लेकर तृणमूल पर निशाना भी साधा।