भाजपा के मंडल महासचिव एंव सचिव के शव के साथ विरोध प्रदर्शन

बाराबनी थाना क्षेत्र के आमडीह मोड़ के समीप सड़क हादसे में रविवार रात भाजपा के बाराबनी मंडल 2 के महासचिव एंव सचिव की मौत हो गयी। इसके बाद समर्थकों एंव परिजनों ने मृतक के शव के साथ आसनसोल गोराण्डी मुख्य अवरुद्ध कर मुवाजे एंव न्यायायिक जांच की मांग की।

author-image
Sunita Bauri
New Update
BJP leaders

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, बाराबनी: बाराबनी थाना क्षेत्र के आमडीह मोड़ के समीप सड़क हादसे में बीते रविवार रात भाजपा के बाराबनी मंडल 2 के महासचिव एंव सचिव की मौत के बाद समर्थकों एंव परिजनों ने सोमवार दोपहर मृतक के शव के साथ आसनसोल गोराण्डी मुख्य अवरुद्ध कर मुवाजे एंव न्यायायिक जांच की मांग की। बता दें कि सोमवार सुबह जिला अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन व समर्थक शवों को लेकर धरने पर बैठ गए। साथ ही पीड़ितों के परिवार को तत्काल मुवाजे एंव घटना की न्यायायिक जांच की मांग करने लगे। जिससे करीब 1 घंटे तक मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रही। वही मामले की गम्भीरता को समझते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के आलाधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल दुर्घटना स्थल पर तैनात किये गए थे। भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे एंव राज्य नेता कृष्णेन्दू मुखर्जी ने कहा कि यह सड़क दुर्घटना है या सोची समझी साजिश इसकी पूरी जांच होनी चाहिए क्योंकि की यह दोनों नेता हमारे लड़ाकू नेता थे, वही सामने पंचायत चुनाव है ऐसे में एक बार मे दोनों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल वाहन पेलोडर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर मामले की जाँच कर रही है। वही तृणमूल नेता एस दाशु ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह एक दुर्घटना को भी राजनीतिक रूप दे रही है।